चतरा, जुलाई 10 -- चतरा प्रतिनिधि भूमि संरक्षण प्रांगण में बुधवार को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना एवं कृषि यंत्रीकरण उप मिशन योजना के अंतर्गत एक कृषि यंत्रों का प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की और डीसी कीर्तिश्री जी के निर्देशानुसार किया गया। इस अवसर पर ट्रैक्टर, पावर टिलर, पंप सेट, सोलर पंप सेट सहित विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों एवं संबंधित हितधारकों को नवीन यंत्रीकृत समाधानों से परिचित कराना था, जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो और श्रम पर निर्भरता में कमी लाई जा सके। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक किसानों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी मंच सिद...