छपरा, जनवरी 20 -- छपरा, एक संवाददाता। सारण लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य ने बिहार में बेटियों के साथ हो रहे सामूहिक बलात्कार और हत्या पर आक्रोश जताते हुए एनडीए सरकार के खिलाफ हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से समृद्धि यात्रा को स्थगित करने और बिहार की बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार और नृशंस हत्या की जांच निगरानी से कराने की मांग की है ताकि परिजनों को उचित न्याय मिल सके। पूर्व प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य के हवाले से जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बयान जारी कर कहा है कि डॉ रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री जी यात्रा स्थगित करिए, आंखे खोलिए और देखिए कि कैसे आपके शासन में रोज बेटियां कैसे बलात्कारीयों के शिकार हो रहे हैं। किस तरह राजधानी पटना में बेटियों की हत्या का...