लखनऊ, अप्रैल 25 -- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि जीरो पावर्टी अभियान का मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ 10 मई से 15 मई के बीच होना है। इसमें मुख्यमंत्री 30 हजार पात्र लाभार्थियों को पीएम आवास, सीएम आवास, राशन कार्ड, पेंशन, सीएम युवा आदि योजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। पंचायतों में खुली बैठक का आयोजन कर जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिन्हित पात्र परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए सभी डीएम व कमिश्नर को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों का सत्यापन कराया करा कर मृतक व अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए जाएं। सीएम मॉडल स्कूल के लिए दो हफ्ते में प्रस्ताव तैयार करें मुख्य सचिव ने कहा कि सीएम मॉडल स्कूल के तहत न्याय पंच...