बगहा, जनवरी 14 -- बेतिया/चनपटिया, बेप्र/नसं। सीएम नीतीश कुमार के समृद्धि यात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण जिले को लगभग 150 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात मिलेगी। साथ ही एक दर्जन से ज्यादा बियाड़ा के अधीन संचालित योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा। इसकी रूपरेखा अंतिम चरण में है। समृद्धि यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार के द्वारा नगर के बड़ा रामना के मैदान में कृषि यंत्रीकरण मेले की तैयारी से उद्घाटन की संभावना को बल मिल रहा है। संभावना है कि सीएम नीतीश कुमार बड़ा रामना के मैदान में सभी विभागों के प्रधान सचिव के साथ जन संवाद करेंगे। संवाद कार्यक्रम के जरिए विकास कार्यों की हकीकत से रूबरू होंगे। सबसे ज्यादा फोकस सात निश्चय फेज 2 और और सात निश्चय फेज 3 के तहत संचालित योजनाओं पर रहेगा। यहां विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिलें प्रचंड जनादेश के बाद का...