मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को चेक कर दवाओं का वितरण किया। इस बीच बड़ी तादात में ग्रामीण आरोग्य मेले में स्वास्थ्य जांच करने के लिए पहुंचे। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्योड़ारा में लगे मेले में 51,मोहम्मद इब्राहिमपुर में 48,जरगांव में में 57 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अनेकों मरीजों की खून की जांच की गई। खांसी, जुकाम व सर्दी के मरीजों को दवाई दी गई। अधिकतर मरीज खांसी जुकाम और बुखार के मिले। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया गया और टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...