देवरिया, अक्टूबर 6 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 96 मरीज देखे गए। पथरदेवा विकास खंड के रामपुर अवस्थी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. योगेश कुमार ने 33 मरीजों की जांच की और दवा वितरण किया। जिनमें सर्दी-जुकाम और बुखार के मामले ज्यादा पाए गए। मौके पर फरर्मासिस्ट संजय पाण्डेय और लोरीक यादव उपस्थित रहे। वहीं सरौरा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. राजेश कुमार ने 31 मरीजों को देखा, जिसमे सबसे अधिक सर्दी, जुकाम बुखार के मरीज आये। वहीं नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में डा. मृणाल की देख रेख मे 32 मरीज देखें गए, जिसमें सबसे ज्यादा सर्दी, जुखाम, बुखार और स्किन के मरीज देखें गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...