औरैया, अक्टूबर 27 -- औरैया, संवाददाता। जिले में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में रविवार को बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचे। मौसम बदलने के साथ बढ़ी खांसी, जुकाम और वायरल बुखार की शिकायतों ने लोगों को अस्पतालों का रुख करने पर मजबूर कर दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें लग गईं। मौसमी बीमारियों के मरीजों की रही अधिकता औरैया, अजीतमल, बिधूना, दिबियापुर व फफूंद ब्लॉक क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों पर लगाए गए मेले में सबसे ज्यादा मरीज खांसी, जुकाम, गले में दर्द, सिरदर्द और वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए। कई मरीजों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव होने के कारण पूरे परिवार में सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायतें बढ़ गई हैं। कहीं जांच हुई, तो कहीं ...