नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को पहली बार सिविल लाइंस स्थित 'मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में जनता से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ मिलकर कई समस्याओं का तत्काल समाधान भी कराया। सीएम ने कहा कि यह जनसुनवाई महज औपचारिकता नहीं, बल्कि सरकार और जनता के बीच संवाद का सेतु है। हमारी सरकार 'सुनवाई नहीं, समाधान के सिद्धांत पर काम कर रही है। दिल्ली को सिर्फ राजधानी नहीं, बल्कि संवेदनशील और सशक्त शहर बनाना उनका लक्ष्य है और यह जनता के विश्वास के साथ ही संभव है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री अब तक शालीमार बाग स्थित अपने निवास पर ही जनता से मिलती थीं, लेकिन वहां रिहायशी क्षेत्र होने के कारण जगह की कमी और भीड़ के चलते दिक्कतें हो रही थी। अब सिविल लाइं...