एटा, मई 26 -- एटा। रविवार सुबह तेज गरज एवं हवाओं के साथ जिले के ज्यादातर क्षेत्रों में हुई झमामझ बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया। लेकिन मौसम की पहली अच्छी खासी बारिश देख किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। किसानों ने धान उत्पादन की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही भीषण गर्मी के कारण सूखने के कगार पर आ चुकी फसलों को काफी हद तक राहत मिल सकी। बारिश के बाद दोपहर में निकली तेज धूप से उमस भरी गर्मी हो गई। जिससे जनमानस का बुराहाल बना रहा। रविवार को एटा शहर सहित ब्लॉक मारहरा, जलेसर, अलीगंज, सकीट आदि विभिन्न इलाकों में कही झमाझम तो कही रिमझिम बारिश हुई। जिससे भीषण गर्मी में सूखने के कगार पर आ चुकी मक्का एवं मूंगफली के अलावा चारे की फसल को बेहद राहत मिली। कुछ इलाकों में यह बारिश फसलों के लिए किसी बरदान से कम साबित नहीं हुई। जबकि मारहरा क्षेत्र मे...