एटा, मई 5 -- एटा। रविवार को जनपद के 36 पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। मेला में सर्वाधिक त्वचा रोगियों ने पहुंचकर उपचार लिया। पीएचसी पर हुई जांच में 12 क्षयरोग, 10 हाईपरटेंशन, 70 सुगर रोगियों ने उपचार लिया है। इसके अलावा 121 बुखार रोगियों ने चिकित्सकों से उपचार को परामर्श लिया है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 2027 मरीजों ने पहुंचकर उपचार लिया है। जिसमें 853 पुरुष, 722 महिला और 452 बच्चे शामिल रहे। उन्होंने बताया कि मेला में दो आयुष्मान कार्ड, 438 कोविड जांच हुई। 36 पीएचसी पर 2027 लोग उपचार लेने पहुंचे मेला में 34 नेत्र रोगी, 121 बुखार रोगियों में से एक की मलेरिया की जांच हुई। मेला में 62 आभा आईडी बनायी गई। 35 लोगों को तंब...