एटा, मई 12 -- एटा। रविवार को जनपद के 36 पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। मेला में सर्वाधिक बुखार और त्वचा रोगी मिले। पीएचसी पर हुई जांच में 34 क्षयरोग, 137 सांस और 237 पेट संबंधी रोगों के मरीज उपचार लेने पहुंचे। इसके अलावा मेला में 102 बुखार रोगियों ने चिकित्सकों से उपचार को परामर्श लिया है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 1939 मरीजों ने पहुंचकर उपचार लिया है। इसमें 853 पुरुष, 690 महिला और 396 बच्चे शामिल रहे। उन्होंने बताया कि मेला में 50 नेत्र रोगी, 102 बुखार रोगियों में से छह की मलेरिया एवं एक डेंगू की जांच हुई। मेला में 113 लीवर, 137 पेट संबंधी बीमारी, 237 गेस्टो, 82 सुगर, 237 त्वचा, 34 क्षयरोग, 07 हाईपरटेंशन, 05 गर्भवती ...