एटा, अगस्त 31 -- एटा। रविवार को जनपद के 36 पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। मेला में हुई जांच में 40 क्षयरोगी और 10 एनीमिक मिले। क्षयरोगियों को जांच के लिए जिला क्षयरोग केन्द्र कुसाड़ी भेजा गया। खून कमी वाले मरीजों को चिकित्सक ने उपचार को परामर्श दिया। इसके अलावा मेला में पेट संबंधी, श्वांस, त्वचा और बुखार संबंधी रोगी पहुंचे। कार्यवाहक सीएमओ डा. रामसिंह ने बताया कि रविवार को 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 1956 मरीजों ने पहुंचकर उपचार लिया है। इसमें 848 पुरुष, 650 महिला और 458 बच्चे शामिल रहे। रविवार को आयोजित मेला में 500 संदिग्ध व्यक्ति कोरोना जांच कराने पहुंचे। कार्यवाहक सीएमओ ने बताया कि वर्तमान में बुखार रोगी बढ़ने से डेंगू, मलेरिया बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है। जिस...