सराईकेला, फरवरी 24 -- सरायकेला, संवाददाता। कलानगरी सरायकेला में पार्क, मैरिन ड्राइव व खरकाई नदी पर बीयर का निर्माण का कार्य जल्द ही शुरु किया जाएगा। करीब दो सौ करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन द्वारा सुबह करीब 11.30 बजे किया जाएगा। करीब सात करोड़ की लागत से सरायकेला टाउन हाल का नवीनीकरण किया गया है। इतना ही नहीं टाउन हाल का नाम उत्कलमणि गोपोबंधु दास आदर्श टाउन हाल सरायकेला रखा गया है। टाउन हाल बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन शनिवार को करेंगे। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि सानद कुमार आचार्य उर्फ टुलू आचार्य ने शुक्रवार को टाउन हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा कि करीब सौ करोड़ की लागत से सरायकेला शहरी क्षेत्र अंतर्गत जुडको द्वारा मैर...