विकासनगर, मार्च 8 -- पछुवादून में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कराए जाने वाले कार्य शुरू नहीं होने पर कांग्रेस ने इसे स्थानीय जनता के साथ छलावा करार दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष ने शनिवार को मदर्सू खेल मैदान में उपवास पर बैठकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया। कांग्रेस एससी विभाग के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र आजाद ने कहा कि मटोगी से भद्रराज होते हुए हाथीपांव तक मोटर मार्ग निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल था। इस मोटर मार्ग निर्माण से मसूरी जाने वाले पर्यटकों का वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलने के साथ ही भद्रराज मंदिर तक पहुंच आसान होगी। इससे पछुवादून के ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास की किरन भी पहुंचेगी, लेकिन प्रदेश सरकार ने साजिश के तहत मार्ग निर्माण को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि लांघा-पष्टा-मदर्स...