सराईकेला, नवम्बर 27 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत दो सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा। खरसावां के कोल बुरूडीह आंगनबाड़ी केंद्र में निर्माण कार्य होगा। जिसका शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, समाजसेवी बसंती गागराई, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा आदि ने किया। विधायक ने सबसे पहले खरसावां के कोल बुरूडीह में 11 लाख की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण का शिलान्यास किया। इसके बाद खरसावां प्रखंड के कांटाडीह, वाया डेमकागोडा, दिरीगोडा होते हुए खरसावां-सीसी मुख्य मार्ग के घोड़ा चौक तक 9.700 किमी लम्बाई पथ सुदृढ़ीकरण कार्य 2.28 करोड की लागत से होगा। इसके अलावा बिटापुर पंचायत से जुमडी हाट के सोखानडीह चौक से सिदाडीह, नारायणडीह होते हुए सीनी खरसावां मुख्य मार्ग तक 4.50 किमी लम्बाई पथ सुदृढ़ीक...