रामगढ़, नवम्बर 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने गुरुवार को गोला द्वारिका पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनदेखी का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत गोला के बरियातू पंचायत के बड़की कोइया दोबाट से भेड़ नदी पुल तक और बरलंगा के लुकैयाटांड़ से हरना तक बीते 11 नवंबर 2025 पथ को निर्माण कार्य का शिलांयास किया गया। जिसमें सांसद व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया। जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधि अपमानित महसुस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक प्रक्रिया का उल्लंघन होने के साथ लोकतांत्रिक मर्यादाओं और जनप्रतिनिधियों के सम्मान के खिलाफ है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना रा...