देवघर, दिसम्बर 29 -- मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चकरमा गांव से दुधनिया चौपा मोड़ होते हुए देवघर-भागलपुर मुख्य सड़क तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक सुरेश पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी एवं जिला परिषद सदस्य गीता मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। करीब तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। वर्षों से जर्जर सड़क के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों की लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सड़कें जीवन रेखा होती हैं...