रामपुर, नवम्बर 15 -- मुख्यमंत्री ग्राम योजना के अंतर्गत तीन ग्रामीण संपर्कों के नव निर्माण के लिए शासन ने 1.64 करोड़ जारी कर दिए हैं। इस धनराशि से सदर, स्वार और मिलक विधानसभा क्षेत्र के तीन ग्रामीण संपर्क मार्गों का नवनिर्माण कराया जाएगा। इससे ग्रामीणों को सहूलियत होगी। सदर विधानसभा में आगापुर रोड से लक्ष्मीनगर मार्ग जिसकी कुल लंबाई 1.380 किलोमीटर के लिए 37.70 लाख, मिलक विधानसभा में 2.150 किमी लंबे तुरखेडा से वीरपुर मार्ग के लिए 52.38 लाख रुपये और स्वार विधानसभा में जवाहर नगर टंडोला से जमुना-जमनी होते हुए सीतारामपुर मार्ग कुल लंबाई 3.500 किमी के लिए 74.79 लाख रुपये जारी हुए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने धनराशि जारी होने के बाद काम शुरू कर दिया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार को मानक के अनुसार गुणवत्तापरक तरीके से स...