रांची, अक्टूबर 14 -- खूंटी, संवाददाता। ग्रामीण परिवहन को सुलभ और सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना खूंटी जिले में सफलतापूर्वक लागू की गई है। योजना के तहत जिले से होकर तीन बसों का नियमित संचालन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिली है। खूंटी से गुजरने वाले तीन प्रमुख रूटों में दलभंगा (सरायकेला) से रांची, अड़की से कुचाई और कथकुवांरी (गुमला) से रांची मार्ग शामिल हैं। इन बसों का संचालन निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार प्रतिदिन किया जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी हरिशंकर बारीक ने बताया कि इस योजना से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बाजार तक ग्रामीणों की पहुंच आसान हुई है। विद्यार्थी, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन निशुल्क यात्रा की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं, जबक...