सिमडेगा, सितम्बर 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का लाभ वृद्धों एंव छात्रों को नहीं मिलने पर कांग्रेस पार्टी ने चिंता जाहिर की है। कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि समी आलम और ठेठईटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने बताया कि गांव के लोगों ने विधायक विक्सल कोंगाड़ी के पास मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है। इधर विधायक प्रतिनिधि ने इस मुद्दे को लेकर बस संचालक से बात की थी तो उन्होंने बताया कि कई छात्रों के पास आईडी कार्ड नहीं होने के कारण किराया माफ करने में परेशानी होती है। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि एवं प्रमुख ने सीएम एक्सीलेंस ऑफ स्कुल जाकर एनसीसी टीचर सत्यजीत कुमार से मुलाकात करते हुए उनसे सभी छात्रों का परिचय पत्र बनाने की बात कही। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि छात्रों का परिचय पत्र नहीं होने क...