चाईबासा, सितम्बर 26 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा है कि की झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाना और ग्रामीणों को सस्ती परिवहन सुविधाएं प्रदान करना है। इस योजना के तहत, निजी बस ऑपरेटरों को ग्रामीण मार्गों पर वाहन संचालित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने शुक्रवार को झारखण्ड मुख्यमंत्री ग्राम गाडी योजना में संचालित बसों के मालिकों के साथ बैठक मे यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य गांवों के बीच और गांवों से शहरों तक परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाना है। निजी बस ऑपरेटरों को ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को शुरू करने और बनाए रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के म...