फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले के बेरोजगारों को मुख्यमंत्री ग्रामोंद्योग रोजगार योजना के तहत दस लाख तक का ऋण दिया जाएगा। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय की ओर से ऋण आवेदन मांगे गए हैं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि इच्छुक लोग ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग को योजना का पांच प्रतिशत अंशदान लगाना होगा। सामान्य जाति के लोगों को दस प्रतिशत अंशदान लगाना होगा जिसमें सामान्य जाति के उद्यमी को चार प्रतिशत ब्याज खुद वहन करेगा शेष ब्याज विभाग बैंक को उपलब्ध कराएगा। आवेदन आनलाइन कराए जाएंगे और एक प्रति कार्यालय में जमा करानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...