बक्सर, फरवरी 18 -- पेज पांच के लिए ------ चौगाईं। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुरार, मसरियां एवं नचांप पंचायत के सभी वार्ड में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 10-10 सोलर लाइट लगाए गए हैं। जिससे गांव के सभी वार्ड की गलियां रौशनी से जगमग हो गये हैं। लाइट नहीं रहने से शाम ढलते अंधेरा पसर जाता था। मुरार पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना ग्रामीणों के लिए सार्थक साबित हो रही है। इससे महिलाएं रात्रि में भयमुक्त होकर बाहर निकल रहीं हैं। साथ ही, चोर-उचक्के और जीव-जंतुओं के खतरे से भी लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं, मर्सहियां पंचयात के मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत सोलर प्लेट लगने से ग्रामीण खुश हैं। नचाप मुखिया वीरू कुमार सिंह, पंचायत सचिव दयाशंकर मिश्रा, वार्ड प...