सीवान, जनवरी 31 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि प्रत्येक माह की समीक्षा बैठक में सभी सभी इंडिकेटरो में अनिवार्य रूप से प्रगति दिखनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही बीपीआरओ को विशेष रूप से इस योजना का सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। डीएम ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचड़ा प्रोसेसिंग इकाई का निर्माण, कचरा प्रबंधन सामग्रियों का क्रय, कचरा का उठाव, यूजर चार्ज की वसूली, वर्मी कंपोस्ट का निर्माण, प्लास्टिक कचड़ा की बिक्री, स्चच्छता कर्मियों का भुगतान व ओडीएफ प्लस आदि की प्रखंडवार समीक्षा की। उन्होंने सभी पंचायतों में ...