मुंगेर, फरवरी 22 -- मुंगेर। निज प्रतिनिधि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत जिले के कई सड़कें दुधिया रोशनी से जगमग कर रही है। दो साल बाद ही सही मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के क्रियान्वयन में काफी तेजी आ रही है। अबतक जिले की विभिन्न पंचायतों में 7515 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी चुकी हैं। इस योजना के तहत दो एजेंसियों ने पंचायतों में सोलर लाइट लगाने के लिए ब्रेडा कंपनी से करार किया है। शुरुआती दौर में लाइट लगाए जाने में तेजी से काम नहीं किया जा रहा था, लेकिन अब अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद कार्य में तेजी देखने को मिल रही है। इस योजना का उद्दश्य ही गांवों की सड़कें एवं गलियों को जगमग करने की है। अंधेरा छाते ही सड़कें व गलियां दूधिया रोशनी से जगमग करने लगती है। --- योजना के तहत सभी गांवों में लगाए जाएंगे 10-10...