कुशीनगर, जुलाई 29 -- कुशीनगर। वित्तीय वर्ष 2025-26 में नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गो-संवर्धन योजना में जनपद में 28 इकाईयों के स्थापना का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें जनपद के पशुपालकों को स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि करने एवं स्वदेशी गायों के नस्ल सुधार के लिए 02 गाय प्रति लाभार्थी लागत 02 लाख रूपये का योजना है, जिसके तहत पशुपालकों को प्रेरित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश से प्रदेश के बाहर से स्वदेशी उन्नत नस्ल साहिवाल, थारपारकर, गीर व हरियाणा गायों के क्रय पर योजना लागत का 40 प्रतिशत अनुदान धनराशि 80 हजार रूपये पशुपालकों को अनुदान मिलेगा। जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि लाभार्थियों के चयन में 50 प्रतिशत महिला तथा शेष 50 प्रतिशत में अन्य वर्गों को शामिल किय...