गोपालगंज, जुलाई 4 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता भारत चीनी मिल सिधवलिया में मुख्यमंत्री गन्ना विकास यंत्रीकरण योजना शुरू हो गयी है। चीनी मिल के भारत क्लब में आयोजित संगोष्ठी में गन्ना उधोग विभाग के संयुक्त गन्ना सचिव एवं जिला ईख पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से योजना का शुभारंभ किया। जिसमें किसानों को गन्ने की खेती में यांत्रीकरण योजनान्तर्गत लाभ लेने एवं गन्ने की खेती में आधुनिक यन्त्रों के उपयोग से खेती के बारे में जानकारी दी गई। गोष्ठी में आए किसानों को कृषि यंत्र लेने के लिए चीनी मिल में तीन ऑनलाइन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें किसानों ने कृषि यंत्र लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। वीपी केन संजीव कुमार शर्मा ने किसानों को रोग कीट से गन्ने की फसल बचाकर बेहतर उत्पादन करने से संबंधित जानकारी दी। केन मैनेजर आरएस मिश्रा ने किसानों के बीच गन्...