चाईबासा, फरवरी 24 -- - मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु सोमवार को सदर अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शिवचरण हंसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई। बैठक में तीन मरीजों क्रमशः नदीम सरवर (28) मिल्लत कॉलोनी, बांग्लाटांड़ चक्रधरपुर निवासी जो ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित है तथा जिनका इलाज टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई में चल रहा है उनके इलाज हेतु 1 लाख रुपए, सीता गोप (19) सदर प्रखंड अंतर्गत तेलाईसूत गांव निवासी जो बोन कैंसर की बीमारी से पीड़ित है तथा जिनका इलाज रांची कैंसर अस्पताल में चल रहा है, उनके इलाज हेतु 2 लाख रुपए, इसी प्रकार बरकंदाज टोली चाईबासा निवासी निखत परवीन जो सिरोसिस ऑफ लीवर की गंभीर बीमारी से ग्रसित है तथा जिनका इलाज मेदांता अस्पताल रांची में चल रहा है, उनके इलाज हेत...