नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, व.सं.। राजधानी के युवा एथलीट मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय और प्रशिक्षण सहायता के पात्र होंगे। शिक्षा निदेशालय ने 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों 2024-25 में भाग लेने वाले एथलीट को लेकर यह घोषणा की है। पात्र खिलाड़ी शिक्षा निदेशालय के खेल पोर्टल के माध्यम से 2024-25 चक्र के लिए 14 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी, आवश्यक दस्तावेजों के साथ मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में जमा करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...