नई दिल्ली, जून 17 -- इजराइल में नौकरी के लिए हजारों लोगों को कुछ समय पहले ही यूपी से सरकार ने वहां भेजा था। अब ईरान से संघर्ष के बीच यह लोग वहां फंस गए हैं। फंसे लोगों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री एयर इंडिया के सभी एयरक्राफ्ट ले जाएं, खुद में उसमें बैठकर जाएं और फंसे सभी लोगों को वापस ले आए। यहीं नहीं अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समय उसी के आसपास के देशों का दौरा कर रहे हैं। वह भी किसी एयरपोर्ट पर विमान को उतारें और फंसे लोगों को ले आएं। अखिलेश यादव राम मनोहर लोहिय सबागार में आयोजित पसमांदा मुस्लिम समाज की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि यूपी से हजारो...