विकासनगर, अप्रैल 18 -- मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के लिए शुक्रवार से ट्रायल शुरू किया गया। ब्लॉक स्तर और निकाय स्तर के ट्रायल के पहले दिन 14 से 23 आयु वर्ग के बालक वर्ग का ट्रॉयल हुआ। ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक मोहन प्रसाद मिश्रा ने बताया कि 11 खेलों के लिए चार वर्गों में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। न्याय पंचायत स्तर से चयनित खिलाड़ियों के लिए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में ट्रायल किया गया। जबकि निकाय क्षेत्र के खिलाड़ियों ने आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में अपना दमखम दिखाया। इस दौरान अतिकुर्रहमान, दर्शन सिंह कंडारी, कुंवर सिंह राय, निशा खत्री राणा, नरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...