लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के वित्तीय विर्ष 2021-22 के लाभांश का चेक सौंपा। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कॉरपोरेशन सफलता की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री को विभागीय कामों की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। कॉरपोरेशन ने जीएसटी मद में 391 करोड़ व राज्य सरकार को 103 करोड़ रुपये का ब्याज भुगतान किया। मुख्यमंत्री ने कामों में नई तकनीक के प्रयोग का सुझाव दिया। कॉरपोरेशन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2155 करोड़ रुपये के काम करवाए। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संतोष सिंह भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...