फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-75 स्थित टेरा लैविनियम सोसाइटी के निवासी बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से परेशान हैं। आरोप है कि मामूली बारिश में 24 घंटे तक बिजली नहीं आती। इस उमस भरी गर्मी में 650 से ज्यादा परिवार परेशान हो रहे हैं। इसे लेकर सोसाइटी के निवासी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री से शिकायत की है। निवासियों के अनुसार सामान्य दिनों में भी तीन से पांच घंटे के बिजली कट लगते हैं, बिल्डर के पास बैकअप के नाम पर कोई संसाधन नहीं है। अफोर्डेबल सोसाइटी में करीब 764 फ्लैट्स हैं। दो वर्ष पहले पजेशन मिलना शुरू हुआ था, लगभग 650 परिवार रह रहे हैं। वर्तमान में यहां फ्लैट्स की कीमत करीब 35-45 लाख के बीच है। लोगों ने बताया कि सोमवार को शाम चार बजे बिजली चली गई थी, जो कि अगले दिन मंगलवार को शाम छ...