भभुआ, जुलाई 2 -- रामपुर के बेलांव स्टेडियम में आयोजित किसान महासम्मेलन में सांसद बोले कहा, जबतक एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर सर्विस रोड नहीं देंगे, काम रोकेंगे (सर के ध्यानार्थ) रामपुर, एक संवाददाता। बक्सर सांसद व पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि किसानों को हक नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री को सरकार चलाने का अधिकार नहीं है। वह बुधवार को बेलांव के गोदाम भवन में आयोजित किसान महासम्मेलन में बोल रहे थे। बिहार के शहरों में 20 घंटे बिजली मिल रही है। लेकिन, रोपनी करने के लिए किसानों को आठ घंटा बिजली दी जा रही है। एक माह बाद नहर में पानी दिया गया। राजद की सरकार बनती है तो किसानों को 18 घंटा बिजली मिलेगी। अगर इससे कम मिला तो बिजली बिल नहीं लिया जाएगा। ऐसा हमलोग कानून बनाएंगे। जो स्मार्ट मिटर लग रहा है, वह चिटर है। किसानों को समय से खाद-बीज नही...