देहरादून, फरवरी 27 -- राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, गुरुद्वारा गोविंद नगर(रेसकोर्स)के अध्यक्ष बलबीर सिंह साहनी, दून स्कूल के पूर्व डीन दीपक शर्मा, ऑर्थोपेडिक सर्जन और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. हरीश कोहली, शिक्षाविद महेश बहुगुणा, पूर्व बैंक मैनेजर एमके जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय स्थित कार्यालय पर गुरुवार को मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। सभी ने मुख्यमंत्री को उत्तराखंड में सख्त भू-कानून लागू करने पर हार्दिक बधाई दी। अशोक वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार आयोजन, पूरी पारदर्शिता से राज्य के नौजवानों के लिए निरंतर नौकरियों के अवसर प्रदान करना भी बडी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रकार निरंतर उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है। आने वा...