बरेली, सितम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के तत्वावधान मे शिक्षामित्रों ने मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कैशलेस इलाज व शिक्षामित्र के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है। अन्य मांगों के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समस्या का निदान कराएंगे। वही इस घोषणा से शिक्षामित्र उत्साहित है। सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि जिस तरह से कमेटी बनी हुई है। जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडेय ने कहा कि शिक्षामित्रों को सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। अनिल गंगवार ने कहा कि आठ साल से शिक्षक 10 हजार रुपये में गुजारा करने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...