हरिद्वार, सितम्बर 16 -- हरिद्वार के संतों ने मंगवलार को मुख्यमंत्री आवास पर जाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के नेतृत्व में संतों का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला और पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने मुख्यमंत्री धामी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से सर्वांगीण विकास की राह पर अग्रसर है। इस मौके पर निरंजनी अखाड़ा के श्रीमहंत दर्शन भारती, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज समेत कई संत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...