लखनऊ, अगस्त 28 -- मुख्यमंत्री से मिला सिख प्रतिनिधि मंडल, साहिब श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर पंजाब के आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए दिया निमंत्रण लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सिख समाज की प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 वर्ष में शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया। श्री आनंदपुर साहिब में साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के शीश का संस्कार किया गया था। साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह सेवा समिति के सचिव सरदार परविंदर सिंह एडवोकेट ने बताया कि मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने के लिए विशेष तौर पर श्री दरबार साहिब अमृतसर की ध...