पीलीभीत, अप्रैल 27 -- पीलीभीत के पूरनपुर में एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो से पूरनपुर की फिजा बिगाड़ने का प्रयास बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए कोतवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर शनिवार से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुख्यमंत्री का नाम लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शनिवार दोपहर युवक को हिरासत में ले लिया। इस म...