पीलीभीत, अप्रैल 27 -- पूरनपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया हुआ है। जानकारी होने पर एसपी ने कोतवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने युवक को हिरासत ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दो युवक दिख रहे हैं। एक युवक मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। शनिवार को पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। युवक ने खुद को शहर के मोहल्ला कायस्थान का निवासी बताया है। कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...