बिजनौर, नवम्बर 4 -- भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को तीन हजार पोस्टकार्ड भेजे। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में किसान डाकघर पहुंचे और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में गंगा स्नान में किसानों ने बड़ी संख्या में पोस्टकार्ड लिखकर बिजनौर के लिए गंगा एक्सप्रेसवे मांगा। किसानों ने बिजनौर से गंगा एक्सप्रेसवे निकाला जाए व बिजनौर में कृषि यूनिवर्सिटी बनाई जाए। भाकियू (अ) के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही किसानों के साथ डाकघर पहुंचे और करीब 3 हजार पोस्टकार्ड डाकघर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि पोस्टकार्ड भेजने का अभियान जारी है। लगातार किसान मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों ने 1 लाख से...