बिजनौर, अक्टूबर 27 -- बिजनौर। भाकियू अराजनैतिक की ब्लॉक स्तरीय मीटिंग के बाद गंगा एक्सप्रेसवे की मांग एवं गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर पोस्टकार्ड वितरित कर किसानों ने जागरुकता रैली निकाली। बिजनौर से गंगा एक्सप्रेस वे निकाला जाए इस मांग का लेकर मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे गए। सोमवार को भाकियू अराजनैतिक की मासिक बैठक विदुर कुटी मंदिर के समीप हुई । जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष नौवहार सिंह ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे बिजनौर से होकर निकाला जाए तथा गन्ना मूल्य वृद्धि होनी चाहिए। उन्होंने किसानों से गंगा एक्सप्रेस वे व गन्ना मूल्य वृद्धि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को अधिक से अधिक पोस्टकार्ड भेजने की बात कही। इस दौरान गंगा एक्सप्रेस वे व गन्ना मूल्य वृद्धि की मांग जागरुकता रैली निकाली गई तथा मुख्यमंत्री को अधिक से अधिक पोस्टकार्ड भेजने का आह्वान किया गय...