लखीसराय, मई 11 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद बड़हिया के वार्ड संख्या 12 निवासी तथा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मृणाल माधव ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक सराहनीय पहल की है। जिन्होंने लखीसराय जिला के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत निजामपुर गांव स्थित अपनी 20 एकड़ निजी भूमि को बिहार सरकार के योजनानुसार मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु दान करने की सहमति दी है। स्थानीय कृषि विकास समिति के आग्रह पर मृणाल माधव ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में कहा है कि वे चाहते हैं कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की दिशा में बेहतर सुधार हो। इस कड़ी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी निवेदन किया है कि प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नाम उनके पूर्वज अथवा भूमिहार ब्राह्मण मेडिकल कॉलेज बड़हिया के नाम पर रखा जाए।...