सोनभद्र, नवम्बर 14 -- कोन,हिंदुस्तान संवाद। जिले में मुख्यमंत्री के आगमन की खबर सुनते ही गढ्ढायुक्त सड़क से जूझ रहे अधिवक्ताओं समेत आम नागरिकों में उम्मीद की आस जागी है। लोगों ने कोन से विंढमगंज की 22 किमी की गढ्ढे वाले सड़क को बनाए जाने के साथ कोन-तेलगुड़वा मार्ग के कार्य में तेजी लाए जाने की भी मांग की है। अधिवक्ता समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को इस सड़क की हालत से अवगत होने के लिए आमंत्रण भी दिया है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने संगोष्ठी मीटिंग का आयोजन मुख्यालयों पर की जा रही है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि सिर्फ कागजों पर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण और गढ्ढामुक्त का मुहर व ठप्पा लगाकर खुद का पीठ थपथपा लिया जाता है, लेकिन जनता के विकास का जो परिणाम सामने आ रहा है। अधिवक्ताओं ने दिए पत्र में आगे लिखा है कि दुनिया की सब...