उन्नाव, जुलाई 22 -- बांगरमऊ,संवाददाता। हाई कोर्ट के अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम हाउस बनवाने की मांग की है। लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता फारूक अहमद ने बताया कि बांगरमऊ की दूरी जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी है। बांगरमऊ तहसील क्षेत्र से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे गुजरा है। जिस पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। हादसों में कई लोगों की मौत भी हो जाती है । कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए 70 से 80 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय उन्नाव ले जाया जाता है। जिससे मृतक के परिजनों को खासी परेशानी होती है। वहीं कई बार हादसों में घायल सीएचसी में ही दम तोड़ देते हैं। जिसके बाद इन शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए भी जिलाअस्पताल भेजा जाता है।ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...