उन्नाव, जुलाई 28 -- उन्नाव। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश में विचाराधीन अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द लागू करने की मांग की गई है। पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में अधिवक्ताओं की स्थिति बेहद चिंताजनक एवं उपेक्षापूर्ण है। अधिवक्ताओं के साथ मारपीट व अप्रिय घटनाएं आम हो चली हैं। इससे अधिवक्ता समाज अपने को असुरक्षित एवं उपेक्षित महसूस करता है। ऐसे में अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए लंबे समय से बहुप्रतिक्षित अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू किया जाना चाहिए। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य बीमा व आकस्मिक व स्वाभाविक मृत्यु बीमा धनराशि बीस लाख रूपये करने, बुजुर्ग अधिवक्ताओं के पेंशन दस हजार रूपये व अधिवक्ता पेशे में आने वाले नए अधिवक्ताओं को प्र...