मथुरा, सितम्बर 20 -- पुलिस ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कर शनिवार को चालान कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। वहीं पूछताछ के बाद उसको पिस्टल देने वाले युवक की पुलिस टीम तलाश कर रही है। उसे पकड़ कर असलाह के बारे में जानकारी ली जायेगी। शुक्रवार को ग्राम पंचायत जावरा के खण्ड नगला हरदयाल निवासी सुनीत उर्फ गटुआ की एक वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें उसने मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी दी थी। पोस्ट वायरल होने पर सीओ मांट आशीष शर्मा व प्रभारी निरीक्षक मांट जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल नगला हरदयाल पहुंच गया और आरोपी के घर को घेर लिया था। काफी देर तक हाई प्रोफाइल ड्रामा चला था। पुलिस ने आत्म समर्पण के लिए सुनीत पर दबाब बनाया तो उसने पुलिस कर्मियों पर अव...