अयोध्या, अगस्त 5 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत के चार वर्ष पूर्ण होने पर अब तक कराए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और ग्रामीण क्षेत्रों की प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा की। सीएम योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। मुलाकात के दौरान धार्मिक महत्व के उन स्थलों और कुंडों की चर्चा की गई, जहां अब तक पर्यटकीय सुविधाएं विकसित नहीं हो पाई हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने बताया कि मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जिस प्रकार शहरी क्षेत्रों में सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं, उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों को भी रोशन किया जाए। इससे गांवों की सुरक्षा और सुविधा दोनों मे...