रांची, अगस्त 24 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड की यक्ष्मा आरोग्यशाला में अव्यवस्था और बदहाली को लेकर पेंशनर समाज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को त्राहिमाम संदेश भेजकर हालात से अवगत कराएगा। रविवार को मोनिका कोनगाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पेंशनर समाज ने प्रस्ताव पारित किया है। मुख्यमंत्री को सौंपनेवाले त्राहिमाम संदेश में पेंशनर समाज ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षा से 97 वर्ष का टीबी सैनेटोरियम बदहाल होता जा रहा है। पेंशनर समाज ने कहा कि टीबी अस्पताल में पदस्थापित एक मात्र नर्स को 31 जुलाई को विभाग ने सदर अस्पताल रांची में तबादला कर दिया था। इसके बाद नर्स 13 अगस्त को स्वतः विरमित हो गई। पिछले 11 दिनों से टीबी अस्पताल नर्स विहीन है। इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। अब भी मरीजों का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है। नर्स के तबादला के...