सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- नागल। रविवार को पुलिस ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे भाकियू रक्षक के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं सहित बढेडी कोली स्थित उनके आवास पर नजरबंद कर लिया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ओहलान ने बताया कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। न समय पर किसानों को खाद मिल रही है और न ही गन्ना भुगतान। प्रदेश के मुखिया के समक्ष अपनी समस्या रखना हमारा अधिकार है, लेकिन प्रशासन हठधर्मिता के चलते किसानों की आवाज दबाने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि नागल बस स्टैंड पर दुर्घटनाओं में दर्जनों लोग जान गंवा चुके हैं। रविवार को जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर उन्हें समस्याओं संबंधित ज्ञापन देने का कार्यक्रम था जिस पर प्रशासन द्वारा उन्हें साथियों सहित घर पर ही नजर बंद कर दिया गया। किसानों ...